Fri. Nov 22nd, 2024

गौचर में चैकिंग बैरियर पर पुलिस ने वाहन से पकड़ी नकदी, बढ़ाई गई निगरानी

लोकसभा चुनाव को देखते हुए वाहनों में अवैध सामग्री ले जाने वालों पर पुलिस कड़ी नजर बनाए हुए है। इसी दौरान पुलिस द्वारा चैकिंग बैरियर पर एक वाहन से सवा लाख से अधिक की नकदी बरामद की गई। गौचर अंतर्जनपदीय बैरियर पर वाहनों की निगरानी के लिए पुलिस महकमे द्वारा फ्लाइंग एवं स्टेटिक टीम तैनात की गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध शस्त्रों, मादक पदार्थों, शराब, नकदी और प्रचार सामग्री को रोकने के लिए यहां आइटीबीपी कैंप के निकट बनाए गए बैरियर पर पुलिस जांच टीम द्वारा वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। जांच टीम द्वारा रुद्रप्रयाग की ओर से आ रही एक कार से एक लाख से ज्यादा की नकदी बरामद की गई। चौकी प्रभारी मानवेन्द्र सिंह गुसाईं ने बताया कि कार मालिक आनंद सिंह रावत (उम्र 27 वर्ष) निवासी ग्राम जाख नारायणबगड़ से बरामद हुई इस धनराशि के बारे में पूछताछ पर उनके द्वारा संतोष जनक जबाब न मिलनें पर संदिग्ध धनराशि को कब्जे में लिया गया है और चुनाव आचार संहिता के नियमों को बताते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *