पांडेखोला बाईपास के जंगल धधके, वन संपदा को नुकसान
अल्मोड़ा। जिले के जंगलों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। नगर के पांडेखोला बाईपास का जंगल पूरे दिनभर धधकता रहा, इससे वन संपदा को खासा नुकसान हुआ है। नगर के पांडेखोला बाईपास के जंगल में मंगलवार दोपहर आग लग गई। पूरी रात जंगल सुलगता रहा। देखते ही देखते जंगल के आधे हेक्टेयर दायरे को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। वहीं जंगलों से उठने वाले धुएं से बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। रेंजर मोहन राम आर्या ने बताया कि वनक्षेत्र में आग लगने की घटना नहीं हुई है, बल्कि लोगों ने अपनी नाप भूमि में आग लगाई है। हमारे कार्यक्षेत्र का मामला नहीं है।