टैग लगाकर गिद्ध को चीला रेंज में छाेड़ा
राजाजी टाइगर रिजर्व की ओर से पहली बार लाल सिर वाला गिद्ध (रेड-हेडेड वल्चर) को पकड़कर सैटेलाइट टैग लगाया गया। पक्षी के स्वास्थ्य आकलन और सेंपल लेने के बाद विशेषज्ञों की निगरानी में राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में सुरक्षित छोड़ा गया। पार्क निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि रैड-हेडेड वल्चर एक संकट ग्रस्त प्रजाति है। जिसका संरक्षण किया जाना आवश्यक है। परियोजना के अंतर्गत अलग-अलग प्रजाति के गिद्धों पर भी सेटेलाइट टैग लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान राजाजी टाइगर रिजर्व के पशुचिकित्सा अधिकारी डाॅ. राकेश कुमार नौटियाल, वन क्षेत्राधिकारी चीला रेंज बिजेंद्र दत्त तिवारी, मेघपाल सिंह, डाॅ. अनिल कुमार सिंह, डाॅ. रोहन भिंगारपुरे, सन्नी जोशी, नवीन दास आदि मौजूद रहे।