Thu. Nov 21st, 2024

नैनीताल में 17 स्थान नो पार्किंग जोन घोषित

नैनीताल। पर्यटन सीजन को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए शहर के 17 स्थानों को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। परिवहन निगम ने पुलिस और नगर पालिका प्रबंधन से वार्ता के बाद यह निर्णय लिया है। संभागीय परिवहन अधिकारी नंद किशोर ने बताया कि हनुमानगढ़ी से तल्लीताल डॉट, डॉट चौराहा, भवाली रोड में तल्लीताल से कैलाखान मोड तक, अपर एवं लोअर माल रोड, पंत पार्क, पंत पार्क से नैनादेवी मंदिर तक (वीआईपी वाहन पार्किंग को छोडकर), तल्लीताल रिक्शा स्टैंड से बीडी पांडे अस्पताल तक (बीडी पांडे अस्पताल के सामने एंबुलेंस को छोडकर), घोड़ा स्टैंड तिराहे से मस्जिद तिराहा तक, मस्जिद तिराहा से चीनाबाबा तिराहा तक, चीनाबाबा तिराहे से बीडी पांडे अस्पताल तक, चीना बाबा तिराहा से मनुमहारानी तिराहा तक, मनुमहारानी तिराहा से प्रशासनिक अकादमी तक, मनुमहारानी तिराहे से सूखाताल होते हुए बारापत्थर तक (सूखाताल एवं केएमबीएन पार्किंग को छोड़कर) बारापत्थर से घोड़ा स्टेंड कालाढूंगी रोड तक, मालरोड स्थित इंडिया होटल से जू-रोड में जू तक (नगर पालिका द्वारा अनुमन्य वाहनों को छोड़कर), बिरला रोड वैलकम होटल तिराहा से भोटिया बैंड होते हुए बिरला स्कूल तक, मस्जिद तिराहा से राजभवन/कलेक्ट्रेट होते हुए तल्लीताल डॉट तक और बारापत्थर-पंगोट रोड में हिमालय दर्शन तक सड़क के दोनों ओर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर वाहन स्वामियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *