Mon. Nov 25th, 2024

शहर में साइकिल रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

रुद्रपुर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शहर में साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली में पोस्टर, बैनर, स्टीकर आदि के जरिये मतदान का संदेश दिया गया। इधर, 31 वीं वाहिनी पीएसी के कर्मियों और उनके परिवार की ओर से मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने की अपील की गई। बृहस्पतिवार को विकास भवन से मतदान जागरूकता अभियान के सुबह आठ बजे मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सीडीओ मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली विकास भवन से बस स्टैड, इंदिरा चौक, अनाज मंडी, भगत सिंह चौक होते हुए वापस विकास भवन पहुंचकर संपन्न हुई। सनातन धर्म इंटर कॉलेज, एएन झा जनता इंटर कॉलेज के बच्चों ने भी रैली में हिस्सा लिया। चुनाव का पर्व देश का गर्व, सभी की भागीदारी सभी की पहचान और ऊधमसिंह नगर करेगा मतदान आदि नारे लगाए। नोडल अधिकारी सीडीओ मनीष ने कहा कि दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए बूथों पर मतदान की पर्याप्त तैयारियां की गई है। जो दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता बूथ तक नहीं आ सकते, उनके लिए घर पर ही मतदान की सुविधा दी जाएगी। वहां जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, समाज कल्याण अधिकारी अमन अऩिरूद्ध, जिला युवा कल्याण अधिकारी भूपेंद्र रावत, खेल अधिकारी जानकी कार्की आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *