50 फीसदी छात्र-छात्राएं पहला सेमेस्टर नहीं कर पाए पास
विकासनगर। वीर शहीद केसरी चंद महाविद्यालय के प्रथम सेमस्टर के परीक्षा परिणाम में करीब 50 फीसदी छात्र-छात्राएं पास नहीं हो पाए हैं। कई का बैक लग गया है। छात्राें ने प्रध्यापकों की कमी को खराब परीक्षा परिणाम का कारण बताया है। उन्होंने दो अप्रैल को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट ने दावा किया है कि बीए, बीएसी, और बीकॉम पहले वर्ष में क्रमश: 323, 111 और 155 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। इसमें भी 50 प्रतिशत छात्र परीक्षा पास नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि खराब परीक्षा परिणाम के पीछे कॉलेज में प्राध्यापकों की कमी बड़ा कारण है। कहा कि प्राध्यापक न होने के चलते छात्रों की पढ़ाई नहीं हो पाई। छात्रसंघ अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि छात्रों की परीक्षा की कॉपी ठीक से नहीं जांची गई है, जिसके चलते इतनी बड़ी संख्या में छात्र फेल हुए हैं। कहा कि कॉपी दोबारा जांची जानी चाहिए। कहा कि दो अप्रैल को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के खिलाफ छात्र आंदोलन शुरू करेंगे।
डाकपत्थर महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ. दीप्ति बगवाड़ी ने कहा कि महाविद्यालय को परीक्षा परिणाम का गजट उपलब्ध नहीं हुआ है। गजट उपलब्ध होने के बाद ही बताया जा सकता है कि कितने छात्र-छात्राएं फेल या पास हुए हैं।