Fri. Nov 22nd, 2024

पर्यटकों ने उठाया राफ्टिंग का लुत्फ

सुपर वीकेंड पर तीर्थनगरी में राफ्टिंग के शौकीनों की भीड़ बढ़ी। स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला, मुनि की रेती, पूर्णानंद और तपोवन क्षेत्र में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मुंबई समेत विभिन्न प्रांतों के पर्यटकों की आवाजाही रही। ब्रह्मपुरी, शिवपुरी और क्लब हाउस राफ्टिंग प्वांइट दिनभर पर्यटकों से गुलजार रहे। पर्यटक स्थलों पर गरमी का असर होने से सैलानी राफ्टिंग की ओर रुख कर रहे हैं। सुपर वीकेंड होने के कारण करीब 3132 पर्यटकों ने राफ्टिंग का आनंद लिया। साहसिक पर्यटन खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि शुक्रवार को क्लब हाउस से 355, ब्रह्मपुरी से 1244 और शिवपुरी से 1533 पर्यटकों ने राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक गंगा में दिनभर विभिन्न कंपनियों की राफ्टें तैरती हुई नजर आयी। राफ्ट व्यवसायी दिनेश भट्ट, जीतपाल, राज सिंह ने बताया कि सुपर वीकेंड होने के कारण राफ्टिंग के शौकीनों की भीड़ बढ़ रही है। लेकिन मुनि की रेती से ब्रह्मपुरी तक जाम के कारण पर्यटकों को परेशानी हो रही है। राफ्टिंग के बाद सैलानियों ने हेंवलघाटी क्षेत्र गरुड़चट्टी, रत्तापानी, मोहनचट्ट, घट्टूगाड़, बैरागढ़, नैल, बिजनी, शिवपुरी, तपोवन, घुघतानी, क्यार्की आदि जगहों पर संचालित कैंपों की ओर रुख किया। तपोवन, मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला आदि जगहों पर संचालित होटल, धर्मशालाओं पर्यटकों से पैक हो गए हैं। होटल व्यवसायी त्रिलोक भंडारी, अनुसूया प्रसाद पांडेय, रवि भंडारी, अनूप नेगी, जगमोहन पयाल ने बताया कि सुपर वीकेंड पर होटल और धर्मशाला में भी पर्यटकों की भीड़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *