रिफिलिंग सेंटर से 14 घरेलू सिलिंडर जब्त
पूर्ति विभाग ने श्यामपुर स्थित एक रिफिलिंग सेंटर में कार्रवाई की। मौके से 14 घरेलू गैस सिलिंडर जब्त किया किया गया। इनमें कुछ भरे हुए तो कुछ खाली थे। घरेलू गैस सिलिंडर से छोटे सिलिंडरों में गैस भरी जा रही थी। शुक्रवार को पूर्ति विभाग को सूचना मिली कि श्यामपुर स्थित एक रिफिलिंग सेंटर में घरेलू गैस का अवैध कारोबार चल रहा है। विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल ने बताया कि घरेलू गैस सिलिंडरों का दुरुपयोग होने की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी गई है। उन्होंने कहा कि शहर में घरेलू गैस के दुरुपयोग रोकने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद घरेलू गैस के दुरुपयोग रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा। खाद्य आपूर्ति विभाग घरेलू गैस सिलिंडरों का व्यावसायिक प्रयोग नहीं रोक पा रहा है। दुकानों, होटलों और ढाबों में खुलेआम घरेलू गैस सिलिंडरों का प्रयोग हो रहा है। विभाग की ओर से जो अभियान चलाया जा रहा है वह रस्म अदायगी जैसा है। आईएसबीटी, तपोवन, रामझूला, स्वर्गाश्रम, नटराज चौक, रानीपोखरी, ढालवाला, चंद्रेश्वर नगर, लक्ष्मणझूला रोड, श्यामपुर स्थित होटलों और ढाबों में खुलेआम घरेलू गैस सिलिंडरों का प्रयोग हो रहा है। कई होटलों और ढाबों में घरेलू गैस सिलिंडरों को वाणिज्यिक सिलिंडरों में भरा जा रहा है। वहीं कुछ जगहों पर घरेलू गैस सिलिंडरों को रिफिल कर छोटे सिलिंडरों में भरा जा रहा है।