Thu. Nov 21st, 2024

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के पास जंगल में लगी भीषण आग, आबादी वाले इलाकों को खतरा

उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में तापमान बढ़ने के साथ ही वनाग्नि की घटनाओं में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों जहां दूरस्थ जंगलों में वनाग्नि की घटनाएं देखने को मिल रही थी, तो अब वहीं जनपद मुख्यालय से सटे इलाकों में भी जंगल धधक रहे हैं।  शुक्रवार देर शाम लदाडी में विकास भवन से महज एक किमी की दूरी पर नेहरू पर्वतारोहण संस्थान सड़क से सटे जंगल में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग और फायर ब्रिगेड का कोई कर्मचारी भी मौके पर नहीं पहुंचा। वहीं अगर आग पर काबू नहीं पाया गया, तो इससे लदाडी और निम परिसर को बड़ा खतरा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *