पहले वोट डालेंगे, फिर चूल्हा जलाएंगे
लोहाघाट (चंपावत)। शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप टीम की ओर से हर तोक के, हर बूथ के, वोटर तक हम जाएंगे, 19 अप्रैल को पहले वोट फिर चूल्हा जलाएंगे अभियान के तहत लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश पर नोडल अधिकारी जीवन कलौनी के नेतृत्व में स्वीप टीम ने लोहाघाट के सामुदायिक भवन जन मिलन केंद्र पाटन पाटनी, जीआईसी चौमैल, पाटन पाटनी, डुमडई, नीड़, पऊ, बलांई, लोहाघाट नगर बूथ में मतदाताओं को जागरूक किया। इस दौरान लोगों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाने के साथ लोगों को वोट की ताकत बताई। टीम ने बताया कि दिव्यांगों, बुजुर्गों, बीमारों, घायलों को बूथ तक ले जाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं जिससे कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह सके। इस मौके पर महिलाओं ने रंगोली के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई।