Fri. Nov 22nd, 2024

मैदानी इलाकों में बढ़ी तपिश, पहाड़ों पर ठंडक; जानें आज का मौसम

 शिमला। हिमाचल में नौ अप्रैल तक मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग  के अनुसार इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में धूप खिलेगी और तापमान में वृद्धि होगी। हालांकि, रविवार को रोहतांग सहित शिंकुला, बारालाचा, कुंजम दर्रे सहित चोटियों पर हिमपात हुआ। रविवार सुबह धूप निकली थी, लेकिन 11 बजे के बाद घाटी में बादल छा गए। पर्यटन नगरी मनाली में भी हल्की वर्षा हुई।

मैदानी इलाकों में तपिश बढ़ने के साथ शिमला के पर्यटन कारोबार में भी उछाल आया है। पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही पर्यटन कारोबार को राहत दे रही है। बढ़ती गर्मी से परेशान मैदानी इलाकों के लोग अब पहाड़ों की ठंडक का आनंद उठाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। यहां पर मौसम काफी सुहावना है, जिसका पर्यटक आनंद उठा रहे हैं।

इन दिनों राजधानी शिमला में काफी पर्यटक पहुंच रहे हैं। खासकर सप्ताहांत पर शिमला में पर्यटकों की आवाजाही ज्यादा है। ऐसे में पर्यटन कारोबारियों को काफी राहत मिली है। इन दिनों शहर के होटलों के कमरों की आक्यूपेंसी 50 प्रतिशत तक पहुंच गई है। शनिवार और रविवार को शिमला में पर्यटकों की चहल-पहल रही। इससे दुकानदारों, घोड़ा संचालकों, ढाबा मालिकों, टैक्सी चालकों और फोटोग्राफर को राहत मिली है।

इस बार सर्दियों में कम हिमपात के कारण शिमला में पर्यटकों की कम संख्या के कारण पर्यटन कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ा था। अब पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स के महासचिव प्रिंस कुकरेजा का कहना है कि शिमला में आक्यूपेंसी सप्ताहांत पर कुछ बढ़ी है, लेकिन अभी भी मात्र 50 प्रतिशत तक ही होटलों में आक्यूपेंसी है।

हालांकि आम दिनों में यह आक्यूपेंसी 30 से 40 प्रतिशत तक रहती है। सप्ताहांत में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पर्यटकों की संख्या न सिर्फ शिमला में बढ़ी है, बल्कि कुफरी, नारकंडा व चायल में भी रौनक देखने को मिल रही है। दो दिन में शिमला पहुंचीं 28 हजार गाड़ियां डीएसपी ट्रैफिक संदीप कुमार का कहना है कि शिमला में अन्य राज्यों से इन दिनों 10 हजार से ज्यादा गाड़ियां रोजाना पहुंच रही हैं।

सप्ताहांत पर यह संख्या बढ़ रही है। शनिवार और रविवार को मिलाकर करीबी 28 हजार गाड़ियां शोघी बैरियर से शिमला की ओर आई हैं। इसमें से कुछ गाड़ियां राजधानी शिमला के लिए आई हैं तो कई ऊपरी शिमला के लिए गई हैं। ज्यादातर पर्यटक गाड़ियां पंजाब, हरियाणा व दिल्ली से शिमला पहुंच रही हैं। पर्यटकों की बढ़ती संख्या के कारण शिमला में ट्रैफिक की स्थिति को संभालने के लिए पुलिस काम कर रही है।

विदेशी पर्यटकों की भी शहर में दिखने लगी रौनक शिमला में अब विदेशी पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने लगी है। विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों को अच्छा लाभ होने की संभावना है। विदेशी पर्यटक शिमला के रिज मैदान, मालरोड, चर्च, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ एडवांस स्टडी में घूमने का आनंद उठा रहे हैं।

इसके अलावा बसंत ऋतु के चलते पेड़ों में फूल खिलने की प्रक्रिया चल रही है। ऊपरी शिमला में जहां सेब व अन्य फल फसलों में फूल खिले हुए हैं, वहीं शिमला में बुरांश व अन्य पेड़ों में फूल खिले हुए हैं। ऐसे में पर्यटकों को यह नजारा खूब भा रहा है।

अधिकतम तापमान 21 डिग्री शाम को चल रहीं हल्की हवाएं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुम सुहासार शिमला शहर में अधिकतम तापमान 21 डिग्री के आसपास है। जबकि न्यूनतम तापमान औसतन 11 डिग्री है। ऐसे में दिन के समय धूप खिलने से जहां मौसवना बना रहता है, वहीं शाम के समय हल्की सर्द हवाएं चलती हैं। इससे पर्यटकों को यहां का मौसम गर्मी से राहत दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *