मानसिक एवं शारीरिक दिव्यांग बच्चों के लिए लगा निशुल्क शिविर
ऋषिकेश। प्रेडिक्टिव होम्योपैथी और कैलाश आश्रम की ओर से मानसिक एवं शारीरिक दिव्यांग बच्चों के लिए निशुल्क होप फॉर होपलेस कैंप आयोजित किया गया। कैंप में सैकड़ों दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां भी दी गई। रविवार को मुनि की रेती स्थित भक्त निवास कैलाश आश्रम में सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक शिविर लगाया गया। विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अंबरीश विजयकर ने बताया कि शिविर में सेरेब्रल पाल्सी, ऑटिज्म, डाउन सिंड्रोम, दिल में छेद आदि रोगों से ग्रस्त बच्चों का परीक्षण किया गया। अब चौथा शिविर छह अक्टूबर को लगाया जाएगा। इस मौके पर एडीएम पिथौरागढ़ डॉ. एस के बरनवाल, डॉ. अवधेश, डॉ. विनय मिश्रा, डॉ. जितेंद्र, डॉ. धनंजय, डॉ. रामलखन, डॉ. बीएस यादव, डॉ. सचिन राजपूत आदि मौजूद रहे।