187 विद्यार्थियों को अंतिम मौका, 10 तक भरें फार्म
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के बाद गायब 187 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने परीक्षा फार्म भरने के लिए एक और मौका दिया है। विश्वविद्यालय से संबद्ध चार परिसर और 36 महाविद्यालय के पीजी पहले सेमेस्टर में प्रवेश लेने के बाद विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया। समर्थ पोर्टल के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज बिष्ट ने बताया कि समर्थ पोर्टल के माध्यम से परीक्षा फार्म भरने के लिए इन विद्यार्थियों को 10 अप्रैल तक अंतिम मौका दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक तीन बार तिथि आगे बढ़ाई जा चुकी है लेकिन विद्यार्थी परीक्षा फार्म भरने के लिए गंभीरता नहीं दिखा रहे है। बिना परीक्षा फार्म भरे उनका परीक्षाफल घोषित नहीं किया जाएगा।