छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करेगी प्रयोगशाला’
ढालवाला स्थित पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग एवं गणित प्रयोगशाला का लोकार्पण किया गया। प्रयोगशाला का लोकार्पण उत्तराखंड विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) की निदेशक प्रो. अनीता रावत और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जेएमएस राणा ने रिबन काटकर किया। प्रो. अनीता रावत ने कहा कि छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करने और उन्हें सिखाने में प्रयोगशाला सहायक होगी। प्रो. जेएमएस राणा ने कहा कि विज्ञान वैचारिक अनुष्ठान का केंद्र बिंदु है। विज्ञान हमें प्रकृति का अध्ययन करना सिखाता है। प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने कहा कि उक्त प्रयोगशाला भविष्य में छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगी। स्टेम एजुकेशन सिस्टम से विज्ञान, तकनीक, गणित विषय छात्रों की योग्यता व रुचि के अनुसार रोचक तरीके से सिखाया जा सकेगा। इस मौके पर प्रबंधक हर्षमणि व्यास, विशालमणि पेन्यूली, राकेश पुरी, गोपाल चौहान, शिवानंद कुड़ियाल, वीरेंद्र किशोर गौड़, दिनेश सकलानी, अनीता भट्ट आदि मौजूद रहे।