दो दिन में 795 बुजुर्ग, 185 दिव्यांगों ने घर बैठे किया मतदान
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा की छह विधानसभाओं में दो दिन के भीतर 795 बुजुर्ग और 185 दिव्यांंग मतदाताओं ने अपनी सरकार चुनने के लिए घर बैठे मतदान किया। मतदान कर्मियों ने घर-घर जाकर चिह्नित मतदाताओं से मतदान कराया। नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट प्रशांत कुमार ने बताया दो दिन में 980 लोगों ने मतदान किया। द्वाराहाट विधान सभा में 85 वर्ष से अधिक उम्र के 101 बुजुर्ग औरऔर 28 दिव्यांग सल्ट में 150 बुजुर्ग और 17 दिव्यांग, रानीखेत में 186 बुजुर्ग, 57 दिव्यांग, जागेश्वर में 111 बुजुर्ग, 21 दिव्यांग, अल्मोड़ा में 128 बुजुर्ग, 32 दिव्यांग, सोमेश्वर में 119 बुजुर्ग, 38 दिव्यांगों ने घर बैठे मतदन किया। 10, 11 और 14 अप्रैल को छूटे मतदाताओं से मतदान कराया जाएगा। हर मतदाता की लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी कराने के लिए निर्वाचन विभाग गंभीरता से काम कर रहा है। बताया कि जिले में 378 दिव्यांग और 1637 बुजुर्ग मतदाताओं ने घर बैठे मतदान करने के लिए आवेदन किया है।