भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला में कंप्यूटर सेंटर खुल गया है। इस सेंटर में संस्था में काम करने कर्मचारियों के बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर में दक्ष बनाया जाएगा। कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन अध्यक्ष गीता चंदोला और निदेशक अनिल चंदोला ने किया। अनिल चंदोला ने कहा कि संस्था शिक्षा के क्षेत्र में भी पहल कर रही है। कर्मचारियों के 40 बच्चों ने प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण कराया है। छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब के साथ प्रशिक्षक भी भर्ती किए गए हैं। दिनेश गोयल ने कहा कि आज शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना बहुत जरूरी है। कंप्यूटर में दक्ष होने पर हो कोई भी व्यक्ति सीएससी सेंटर खोलकर अपनी आजीविका चला सकता है। गीता चंदोला ने कहा कि संस्था की ओर से पिछले वित्त वर्ष में करीब 40 छात्रों को छात्रवृति के चेक दिए गए थे। कंप्यूटर का प्रशिक्षण कक्षा पांच से लेकर स्नातक तक के छात्रों को दिया जा रहा है। इस अवसर पर सीमा गोयल, एनपी कुकशाल, बीना पुंडीर, कमली उपस्थित रहे।