Sun. Nov 24th, 2024

मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार” में भूमिका निभा रहा – अदानी फाउंडेशन

कवाई, अदानी फाउंडेशन के सहयोग से अदानी पॉवर प्लांट के आस पास के गांवों में आमजन को पिछले 11 वर्षों से अनवरत सामाजिक एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो रही है जो कि आगे भी इस प्रकार जारी रहेगी ।
बारां जिले के अटरू उपखंड अंतर्गत आने वाले कवाई सालपुरा में वर्ष 2012 से स्थापित अदानी पॉवर लिमिटेड के विभाग अदानी फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में सामाजिक सरोकार के कार्य निरन्तर जारी है जिनमे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, आजीविका विकास, पर्यावरण सरंक्षण एवं बुनियादी विकास कार्य आदि हैं ।
क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत अदानी फाउंडेशन कवाई द्वारा संचालित अदानी स्वास्थ्य सेवा (MHCU) चल चिकित्सा इकाई का आमजन को विशेष लाभ वर्ष 2013 से लगातार मिलता आ रहा है । जिससे  प्लाट आस पास के लगभग 28 गाँवो में लोगो को साप्ताहिक अपने गाँव मे घर बैठे नि शुल्क लाभ मिल रहा है ।
*अदानी प्लांट के स्टेशन हैड प्रमोद सक्सेना* ने बताया कि अदानी फाउंडेशन द्वारा पिछले 11 वर्षों से आस पास के आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य लाभ ग्राम स्तर पर उपलब्ध कराने के लिये अदानी की चल चिकित्सा इकाई संचालित है जिससे कि लोगो के समय एवं धन की बचत हो रहीं हैं साथ ही स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन एवं सहयोग से अन्य भी स्वास्थ्य योजनाओं में क्षेत्र सहयोग प्रदान किया जाता हैं ।
*अदानी फाउंडेशन हैड गोपाल सिंह देवड़ा* ने बताया कि इन गाँवो में आमजन अब स्वयं दिवस व समय अनुसार निश्चित स्थान पर स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने के लिए खड़ा रहता हैं । प्रमुख रूप से हमारे बुजुर्गजन, बच्चे माताए एवं बहिने इस सेवा से लाभान्वित हो रही हैं ।
चिकित्सा इकाई द्वारा प्रतिदिन 5 गाँवो में सेवा दी जा रही हैं जिससे कि साप्ताहिक चक्र में सभी 28 गाँवो को सेवाएं मिलती रहे ।
पूर्व में कुछ गाँवो में स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव के चलते लोगो को इधर उधर अन्यत्र स्वास्थ्य लाभ हेतु जाना पड़ता था जिसमे की विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों को लाने ले जाने में वाहन की समस्या के साथ ही समय एवं धन की भी हानि होती थीं परन्तु अब चल चिकित्सा इकाई से लोगो को अपने स्वयं के गाँव मे सेवाएं प्राप्त हो रही हैं ।
*अदानी फाउंडेशन के स्वास्थ्य सेवा प्रभारी दीपक मालवीय* ने बताया कि इन गाँवो में आमजन नियमित इस सेवा का लाभ ले रहे है एवं समय समय पर मूल्यांकन बैठक एवं चाचाओं में चल चिकित्सा इकाई हेतु अदानी फाउंडेशन को धन्यवाद देते नही थकते ।
प्रतिदिन स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने वालों में बुजुर्गों एवं महिलाओं की संख्या अधिक होती हैं साथ ही गाड़ी तक नही पहुंच पाने वालो लोगो को भी घर जाकर चिकित्सा टीम द्वारा परामर्श एवं दवाईया दी जाती हैं । नियमित बीपी, शुगर एवं अस्थमा के मरीजों की जाँच कर साप्ताहिक दवाईया उपलब्ध करवायी जाती हैं जिससे कि उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार देखने को मिल रहा है और में अदानी की  सेवाओं से काफी संतुष्ट भी हैं ।
इस वर्ष के आंकड़ो ओर मूल्यांकन अनुसार अदानी स्वास्थ्य सेवा द्वारा 28 गाँवो में कुल 39800 लोगो को स्वास्थ्य लाभः दिया गया हैं जिनमे से लगभग 12500 बुजुर्गजन, 13000 महिलाएं व बच्चे शामिल हैं  ।
समय समय पर स्वास्थ्य जागरूक शिविर, विद्यालय में स्वास्थ्य जाँच शिविर, बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य दिवसों पर जागरूकता, बीपी शुगर जाँच एवं स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों में सहयोग आदि अनेक गतिविधिया संचालित की जाती हैं जिससे क्षेत्रीय आमजन लाभान्वित हो रहा  है ।
अटरू स्थित बाबा रामदेव वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी वृद्धजनों को भी नियमित अदानी स्वास्थ्य सेवाओं का है लाभ निरन्तर मिल रहा है क्योंकि उपजिला अस्पताल की दूरी एवं आयु व संसाधन के अभाव में इनसब के लिये भी मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार को  अदानी फाउंडेशन ही साकार कर रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed