Fri. Nov 22nd, 2024

स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन का सात दिनी प्रशिक्षण शुरू

लोहाघाट (चंपावत)। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान डायट में सात दिनी बेसिक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कोर्स का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। डायट सभागार में प्राचार्य हरक राम कोहली ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। एलओसी जगन्नाथ गोस्वामी ने बताया कि सात दिनी प्रशिक्षण में स्काउट मास्टर्स गाइड कैप्टन को बेसिक कोर्स के तहत तंबू निर्माण, ध्वज शिष्टाचार, पुल निर्माण, गांठ बंधन, प्राथमिक चिकित्सा आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला स्काउट कमिश्नर श्याम दत्त चौबे ने स्काउट गाइड के इतिहास के बारे में जानकारी दी। संचालन डायट प्रवक्ता शिवराज सिंह तड़ागी, डॉ. अरुण कुमार तलनियां, डॉ. कमल गहतोड़ी ने किया। प्रशिक्षण में 35 डीएलएड प्रशिक्षु प्रतिभाग कर रहे हैं। इस मौके पर जिला कमिश्नर गाइड सुशीला चौबे, जिला प्रशिक्षण आयुक्त नमिता जोशी, जिला सचिव दया कृष्ण जोशी, मनोज भाकुनी, लता आर्या, पारुल शर्मा, दीपक सोराड़ी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *