ईद के दिन बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी के साथ ओले और बारिश भी बनेंगे परेशानी
शिमला। प्रदेश में 11 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस कारण 13 व 14 अप्रैल को आंधी चलने के साथ भारी ओलावृष्टि व वर्षा होने की आशंका है। मौसम विभाग ने इन दो दिन के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।
वर्षा गेहूं और अन्य फसलों के लिए तो बेहतर होगी, लेकिन आंधी और ओलावृष्टि के कारण नुकसान हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ का असर 15 अप्रैल तक रहने और उसके बाद कमजोर पड़ने का अनुमान है। बुधवार को चोटियों पर हिमपात, जबकि निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना है।
प्रशासन ने इस मार्ग को गुलाबा तक पर्यटकों के लिए बहाल कर दिया है। वहीं, शिंकुला व कारगिल होते हुए लेह के लिए वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से शिंकुला बहाल करने के बाद लाहौल स्पीति प्रशासन ने वाहनों के लिए दर्रा मंगलवार से बहाल कर दिया है। लाहौल स्पीति पुलिस भी बुधवार को पर्यटकों की मदद करने व आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखने को दारचा में अस्थायी पुलिस पोस्ट स्थापित करने जा रही है।
उधर, सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण बारालाचा दर्रा के मार्ग से बर्फ हटाने के कार्य में सीमा सड़क संगठन 70 आरसीसी की टीम जुटी हुई है। उम्मीद है कि 15 अप्रैल तक इस मार्ग को भी हल्के वाहनों के लिए बहाल कर दिया जाएगा। महीने के अंत तक लाहौल को स्पीति घाटी से जोड़ दिया जाएगा