जेईई मेंस की तर्ज पर यूटीयू में होगी बीटेक की काउंसलिंग प्रक्रिया
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) में इस साल सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया जेईई मेंस की तर्ज पर ऑनलाइन काउंसलिंग से की जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विवि के कैंपस, कॉलेज, सरकारी-स्वायत्तशासी एवं संबद्ध निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ ही गोबिंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के कैंपस, कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के सभी पाठ्यक्रमों में कल (10 अप्रैल) से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। जबकि ऑनलाइन काउंसलिंग जून महीने से शुरू होगी। सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में विवि के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह ने कहा कि विवि में 215 प्रकार के बीटेक पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सिंगल विंडो व्यवस्था के तहत प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। बताया, बीटेक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए जेईई-मेंस में सफल छात्रों को वरीयता दी जाएगी। छात्र सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग आदि में मेजर के साथ कंप्यूटर साइंस के विषयों में माइनर कोर्स भी कर रहे हैं। इंजीनियरिंग के साथ फार्मेसी, मैनेजमेेंट, होटल मैनेजमेंट, विधि आदि पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया भी 10 अप्रैल से होगी। पत्रकार वार्ता में विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनय कुमार पटेल और वित्त नियंत्रक बिक्रम सिंह भी मौजूद रहे।