फिर बस अड्डे पर वापस आया समय संचालन कक्ष
हल्द्वानी। परिचालकों की मांग और रोडवेज संगठनों के विरोध के बाद मंगलवार को समय संचालन कक्ष एक बार फिर हल्द्वानी बस अड्डे पर बना दिया गया है। इससे परिचालकों ने राहत की सांस ली। वहीं दूसरी ओर एक संगठन के सदस्य फिर से इस पर आपत्ति उठा रहे हैं। हल्द्वानी बस अड्डे से समय संचालन कक्ष को तिकोनिया स्थित डिपो में शिफ्ट करने से परिचालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इसे लेकर बीते सोमवार को परिवहन निगम के करीब चार-पांच कर्मचारी संगठनों ने विरोध जताया थ। इसके बाद समय संचालन कक्ष को बस अड्डे पर शिफ्ट कर दिया गया। मंगलवार को एक बार फिर हल्द्वानी बस अड्डे से ही परिचालकों को ड्यूटी स्लिप दी जाने लगी हैं। इससे परिचालकों ने भी राहत की सांस ली। दूसरी ओर समय संचालन कक्ष को वापस बस अड्डे में शिफ्ट करने का एक संगठन के कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में निगम प्रबंधन को पत्र भेजने की तैयारी कर ली है। वहीं एआरएम सुरेंद्र बिष्ट का कहना है कि समय संचालन कक्ष बस अड्डे में आने से बसें तय समय से जा रही हैं।