शंटिंग लाइन का पुनर्निर्माण कार्य पूरा, रेलवे इंजन का ट्रायल सफल
हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर क्षतिग्रस्त शंटिंग लाइन के पुनर्निर्माण का काम पूरा हो गया। मंगलवार को रेलवे ने शंटिंग लाइन पर इंजन का ट्रायल किया जो सफल रहा। अक्तूबर 2021 में आई आपदा में गौला नदी के तेज बहाव से काठगोदाम में शंटिंग लाइन को नुकसान पहुंचा था। शंटिंग लाइन एक बड़ा हिस्सा गौला में समा गया था। इसके बाद से काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को पिटलाइन (साफ-सफाई के साथ ही ट्रेन की फिटनेस जांच) तक ले जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। तीन बार में एक ट्रेन को पिटलाइन तक पहुंचाया जा रहा था। करीब छह महीने पहले 15 करोड़ से शंटिंग लाइन पुनर्निर्माण का काम शुरू किया गया था। इसके बाद रेलवे ने तैयार शंटिंग लाइन पर इंजन संचालन का ट्रायल किया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जब शंटिंग लाइन की फिटनेस को पूरी तरह मानकों पर खरा मान लिया जाएगा, उसके बाद शंटिंग लाइन पर ट्रेन चल सकेगी। पूर्वोंत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि शंटिंग लाइन पर रेलवे इंजन का ट्रायल सफल हो गया है। रेलवे प्रशासन के उच्च अधिकारियाें की ओर से फिटनेस मिलनी है। इसके बाद शंटिंग लाइन का इस्तेमाल हो सकेगा।