सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए विभाग ने कमर कसी
चंपावत। जिले के सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग रूपरेखा तैयार करने में जुट गया है। इन विद्यालयों में प्राथमिक स्तर से छात्र संख्या बढ़ाने को लेकर विभागीय अधिकारियों की ओर से गहन मंथन किया जा रहा है। नए शिक्षा सत्र में विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के सहयोग से अधिक से अधिक प्रवेश कराने पर जोर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद प्राइमरी विद्यालयों में छात्र संख्या अधिक नहीं बढ़ पाती है जबकि सरकारी विद्यालयों में कोई शुल्क नहीं लिया जाता। इसके साथ ही स्कूल में मुफ्त ड्रेस, किताबें, मध्याह्न भोजन आदि सुविधाएं दी जाती हैं। इसके अलावा बीएड में प्रशिक्षित शिक्षक, वातानुकूल और अच्छे कक्षा कक्ष की सुविधाओं का निर्माण लगातार विद्यालयों में किया जा रहा है। सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए ठोस योजना बनाने पर काम हो रहा है। सरकारी विद्यालयों को हर प्रकार की सुविधाओं से लैस किया जा रहा है।