उत्तराखंड की टेटे टीम का हैदराबाद में बेहतरीन प्रदर्शन
पिथौरागढ़। 30वीं राष्ट्रीय मास्टर टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। तीन से आठ अप्रैल तक हैदराबाद में आयोजित प्रतियोगिता में उत्तराखंड से 14 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 50-60 आयु वर्ग में टीम ने इवेंट में केरल और हरियाणा को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विपिन कुमार ने व्यक्तिगत मुकाबले में मैच जीतकर मुख्य ड्रा में क्वालिफाई किया। 60-65 आयु वर्ग में टीम ने क्वालिफाई किया। उत्तराखंड टेटे एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन गुरंग, सचिव प्रिंस ने खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर उनकी सराहना की।उत्तराखंड की टीम से प्रतिभाग कर रहे वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र पुनेठा को अमर उजाला समूह ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रायोजित किया था। उनका संघर्षपूर्ण मुकाबला दिल्ली के संजय वशिष्ठ के साथ रहा। पुनेठा ने कहा कि जल्द ही पिथौरागढ़ में टेटे का बेहतरीन टूर्नामेंट कराया जाएगा। टीम में गिरीश छाबड़ा, कमलमोहन पंत, संजय कांडपाल, भूपेंद्र उप्रेती, परमजीत नेगी, प्रदीप मेहता, विजय अग्रवाल आदि शामिल रहे।