Tue. Apr 29th, 2025

कोई भी विज्ञापन जारी हुआ तो उसका होगा प्रमाणन : व्यय प्रेक्षक

रुद्रपुर। व्यय प्रेक्षक टी शंकर ने मीडिया मॉनिटरिंग एवं प्रमाणन समिति (एमसीएमसी) कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्याशियों के सोशल मीडिया पर किए जा रहे प्रचार व प्रत्याशियों की ओर से ली गई स्वीकृतियों की जानकारी ली तथा पंजिकाओं काे देखा। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस अथवा पूर्व दिवस में प्रिंट मीडिया में कोई भी विज्ञापन प्रत्याशियों की ओर से प्रकाशित किया जाता है तो उसका पूर्व प्रमाणन अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि सभी सोशल मीडिया अथवा प्रचार वाहनों पर लाउडस्पीकर, सिनेमा हाल, टेलीविजन, एफएम रेडियो पर प्रसारित सामग्री का भी पूर्व प्रमाणन अनिवार्य है। उन्होंने प्रत्याशियों के विज्ञापनों एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित सामग्री व्यय को नियमित नोडल व्यय को प्रेषित करने के निर्देश दिए। सहायक नोडल एमसीएमसी गोविंद बिष्ट ने बताया कि अब तक एक सोशल मीडिया पर प्रचार सामग्री व तीन सार्वजनिक स्थलों पर ऑडियो प्रदर्शन के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें से तीन स्वीकृतियां समिति ने जारी कर दी हैं। एक आवेदन बृहस्पतिवार को प्राप्त हुआ है जिसकी स्वीकृति परीक्षण के बाद जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के विज्ञापन एवं सोशल एकाउंट पर प्रसारित प्रचार सामग्री की व्यय रिपोर्ट दैनिक निर्धारित प्रपत्रों पर नोडल व्यय व आयोग को नियमित भेजी जा रही है। निरीक्षण के दौरान नोडल व्यय डॉ. पंकज कुमार शुक्ल, लाइजनिंग आफिसर रितेश पंत, विनय कुमार, केके शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *