Tue. Apr 29th, 2025

छात्र-छात्राओं को दिलाई स्वच्छता की शपथ

एम्स की ओर से स्वच्छता पखवाड़े के तहत श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एम्स के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के लाभ बताए। छात्र-छात्राओं को स्वच्छता बनाए रखने और प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई। बुधवार को विद्यालय की प्रार्थना सभा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता और वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में जानकारी दी। एम्स की बीएससी नर्सिंग की छात्राओं की ओर से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि हमें प्लास्टिक और पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करना है। कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. पूजा भदौरिया ने छात्राओं को कूड़ा निस्तारण के तरीके और प्रकार बताए। मुख्य नर्सिंग अधिकारी रीता शर्मा ने कहा कि हमें स्वच्छता की शुरुआत अपने घर से ही करनी चाहिए। इस मौके पर नर्सिंग स्टाफ महेश देवस्थली, रामकुमार रम्य, प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लखविंदर सिंह, रंजन अंथवाल, प्रवीन रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *