जिले में 299 बुजुर्ग ओर दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान
चंपावत। जिले की दोनों विधानसभा में 299 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर मतदान किया। इसमें 243 बुजुर्ग और 56 दिव्यांग शामिल रहे। तीन दिन तक चले होम वोटिंग अभियान के तहत चंपावत विधानसभा में 32 बुजुर्ग (85 से अधिक) मतदाताओं में से 31 और 39 दिव्यांग मतदाताओं में से 39 ने आठ अप्रैल को मतदान किया। लोहाघाट विधानसभा में 211 बुजुर्ग (85 से अधिक) मतदाताओं में से 194 ने आठ और नौ अप्रैल मतदान किया। इसमें 17 में से 17 दिव्यांग मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा लोहाघाट में छूट एक मात्र बुजुर्ग मतदाता ने बृहस्पतिवार को मतदान किया। होम वोटिंग के लिए लोहाघाट विधानसभा में 26 और चंपावत विधानसभा के लिए 34 पोलिंग पार्टियां घर-घर भेजी गईँ।