Mon. Nov 25th, 2024

तीसरे चरण की 94 सीटों के लिए नामांकन आज से; नकुलनाथ की संपत्ति 717 करोड़, पहले फेज के सबसे अमीर उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण के लिए नामांकन आज से शुरू हो रहे हैं। इसमें 12 राज्यों की 94 सीटों पर प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन दाखिल करेंगे। 19 अप्रैल नामांकन जमा करने आखिरी तारीख है।

पहले चरण के लिए जिन कैंडिडेट्स ने नामांकन दाखिल कर दिया है, उनमें सबसे अमीर कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ हैं। उनकी चल-अचल संपत्ति 717 करोड़ है।2024 का लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की दौलत अचल से ज्यादा चल संपत्तियों के रूप में है। पहले चरण के 10 सबसे अमीर प्रत्याशियों की कुल संपत्ति 2,664 करोड़ रुपए है।

इसमें चल संपत्ति 1,815 करोड़, जबकि अचल संपत्ति 849 करोड़ रुपए की ही हैं। यह बात एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के विश्लेषण में सामने आई है।हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले के फैसले में कहा है कि प्रत्याशियों को सभी चल संपत्ति का खुलासा करना जरूरी नहीं है। कोर्ट ने कहा, ‘हर केस की अपनी खासियत है। कोई प्रत्याशी अपनी सभी चल संपत्ति का खुलासा नहीं करता तो उसे तत्काल कठघरे में खड़ा नहीं किया जा सकता। यह कोई अहम दोष नहीं माना जा सकता।’

2004 में 10% करोड़पति थे, इस बार अब तक 28%
पिछले 20 साल के आम चुनाव में अमीर प्रत्याशियों की संख्या देखें तो 2004 केवल 10% करोड़पति प्रत्याशी थे। 2009 में संख्या बढ़कर 16% और 2019 में 29% तक पहुंची। 2024 में यह 28% (पहला चरण) है।

उधर, चुनाव आयोग मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने वाला एक वीडियो X पर शेयर किया है। इसमें स्कूबा डाइवर्स चेन्नई के नीलांकरई में सतह से 60 फीट नीचे मतदान प्रक्रिया करते नजर आए हैं।लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने फिर उठाए ईवीएम पर सवाल

दिग्गज कांग्रेस नेता ने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर सवाल उठाया है। दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ में मीडिया से कहा कि उन्होंने भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) से संपर्क किया था, लेकिन चुनाव आयोग ने उनके सवालों का जवाब नहीं दिया। न ही उसे मिलने का समय दिया है।

गुरुवार को राजगढ़ में एएनआई से बात करते हुए, सिंह ने कहा, “मुझे चुनाव आयोग से शिकायत है, वे हमें किसी भी मुद्दे पर जवाब नहीं देते हैं और हमें मिलने का समय नहीं देते हैं। मैंने यह संसद में और बाहर कहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *