डीएफओ ने थानो में फायर क्रू स्टेशनों का निरीक्षण किया
थानो वन रेंज में डीएफओ नीरज शर्मा ने छह फायर क्रू और वन्यजीवों के लिए जंगलों में बनाए गए तालाबों का निरीक्षण किया। उन्होंने आग की घटनाओं पर काबू रखने को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। थानो वन रेंज में फायर लाइनों और आग बुझाने वाले उपकरणों, वायरलैस सेटों आदि की भी जांच की। डीएफओ नीरज शर्मा ने कहा कि जंगलों को आग से सुरक्षित रखने के लिए जनभागिता जरूरी है। कहा कि थानो में आधा क्षेत्र मैदानी और आधा पहाड़ी है। इसलिए विभाग की टीम तालमेल के साथ कार्य करें। थानो में 90 किलोमीटर फायर लाइन है। जिसकी सुरक्षा जरूरी है। इस अवसर पर रेंजर एनएल डोभाल, डिप्टी रेंजर रामपाल पाठक, शिवप्रसाद भट्ट, राजेंद्र पुंडीर, नीरज, अशोक कुमार, सुधा उनियाल, निशु चौधरी, निश आदि उपस्थित रहे।