तीसरे चरण के लिए शुरू होगी पीएमश्री विद्यालयों की चयन प्रक्रिया
चंपावत। एक बार फिर जिले में पीएमश्री विद्यालयों की चयन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण ब्लाॅक और जिला स्तरीय अधिकारियों की ओर से किया जाना है। पीएमश्री में चयनित होने से इन विद्यालयों में सुविधाओं का इजाफा होगा। जिले में पहले और दूसरे चरण में 11 विद्यालय पीमश्री में चयनित किए गए हैं। तीसरे चरण के लिए 15 अप्रैल से चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए विद्यालयों के भौतिक निरीक्षण के बाद निरीक्षण का प्रमाणीकरण राज्य स्तर को उपलब्ध कराया जाना है। अंतिम चयन 15 जून को किया जाएगा। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 15 अप्रैल से चयन प्रक्रिया की शुरुआत होगी। अगले माह 15 मई को स्कूलों की ओर से आवेदन किए जाने की अंतिम तिथि होगी। जिला स्तर पर सत्यापन 23 मई को होगा। 31 मई को राज्य स्तर पर इसका अनुमोदन मिलेगा। 15 जून को चयन के बाद एमओयू किया जाएगा।
तृतीय चरण में पीएमश्री विद्यालयों का चयन किया जाना है। इसके लिए 15 अप्रैल से चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 15 मई तक विद्यालयों की ओर से आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। नये विद्यालयों का चयन होने से इनमें शैक्षणिक सुविधाएं आधुनिक होंगी। – मेहरबान सिंह बिष्ट, सीईओ, चंपावत।