प्रशिक्षण में महिला समूह ने लगाया स्टॉल, कमाएं 63 हजार रुपये
रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कार्मिकों को पंतनगर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें जहां कार्मिकों को चुनावी प्रकिया से दक्ष किया जा रहा था, वहीं यह प्रशिक्षण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आय बढ़ाने में भी मददगार साबित हुआ है। पांच से नौ अप्रैल तक चले प्रशिक्षण में रुद्रपुर, सितारगंज और काशीपुर विकास खंड के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने स्टाॅल लगाए। रुद्रपुर सीएलएफ के लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह ने लस्सी, छांछ, दही का स्टाॅल लगाया। इसमें समूह को 32,680 रुपये का फायदा हुआ। वहीं नारी शक्ति सीएलएफ के उदय समूह ने मूंज घास के उत्पाद, बिस्किट, मसाले का स्टाॅल लगाया। इस समूह को भी 7,660 रुपये की आमदनी हुई। वहीं काशीपुर के परिवर्तन सीएलएफ के पूजा समूह ने फास्ट फूड का स्टाॅल लगाया था। इसे 15,950 रुपये की आमदनी हुई। सितारगंज के बढ़ते कदम सीएलएफ के दयासागर समूह को 7,620 रुपये का फायदा हुआ। एनआरएलएम की एपीडी संगीता आर्या ने बताया कि समूह की महिलाओं को हर अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे वे आत्मनिर्भर हो सकें।