30 अप्रैल को होगा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
एसएमजीआर पीजी कॉलेज में छात्रसंघ पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में 30 अप्रैल को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. रवि कुमार ने बताया कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सत्र 2022-23 में पास आउट छात्र-छात्राएं, जिन्होंने महाविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त किए उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर काजल, नरेश कुमार, रीता, प्रमिला, सरिता, प्रतिमा, रवीना, कल्पना, ममता, मंजू आदि उपस्थित रहे।