Fri. Nov 22nd, 2024

हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले मैक्सवेल पर आया बड़ा अपडेट, टीम के क्रिकेट निदेशक ने दी जानकारी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सोमवार को आईपीएल का मुकाबला खेला जाना है। आरसीबी के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पिछले मैच में चोटिल हो गए थे और उनका अगले मैच में खेलना तय नहीं माना जा रहा है। इसे लेकर आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट का बयान सामने आया है। बोबाट ने मैक्सवेल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बोबाट ने मैक्सवेल की चोट को लेकर चिंताओं को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैक्सवेल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी और वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर रह सकते हैं। सूर्यकुमार यादव ने आकाश दीप की गेंद पर जोरदार शॉट खेला और गेंद सीधी मैक्सवेल के हाथों में गई। गेंद काफी तेजी से आई थी जिस कारण मैक्सवेल उसे पकड़ नहीं सके और चोटिल हो गए। इसके बाद ही मैक्सवेल मैदान से बाहर चले गए थे।

बोबाट ने हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले बताया कि मैक्सवेल के कुछ स्कैन हुए हैं, लेकिन वह फिलहाल ठीक हैं। उन्होंने कहा, मैक्सवेल की चोट को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। वह अभ्यास के लिए तैयार हैं और देखते हैं कि आगे क्या होता है। मैक्सवेल निराश हैं। वह शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हैं और उन्होंने पिछले कुछ समय से प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। मैक्सवेल हमारी योजनाओं का हिस्सा हैं और हमारे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। हम उनके साथ हैं और उन्हें फॉर्म में लौटाने के लिए उनका समर्थन कर रहे हैं

आईपीएल के मौजूदा सीजन में मैक्सवेल का बल्ला अबतक खामोश है और वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं। मैक्सवेल मुंबई इंडियंस के खिलाफ खाता खोले बिना आउट हुए थे। आईपीएल करियर में यह 17वीं बार था जब मैक्सवेल शून्य पर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक बार खाता खोले बिना आउट होने वाले खिलाड़ी हैं। इस मामले में मैक्सवेल रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक की बराबरी पर पहुंच गए हैं। यहां तक कि वह पहले विदेशी खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में इतनी ज्यादा बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। बोबाट ने कहा, मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में रजत पाटीदार फॉर्म में लौटे थे। हम लगातार खिलाड़ियों के साथ बात करते हैं और खेल के बीच में उनकी मदद करने का प्रयास करते हैं। हम ऐसा करने के लिए मैक्सवेल के साथ काम करने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed