अग्निशमन वाहनों के साथ अग्नि सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली
तहसील परिसर स्थित फायर स्टेशन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। अग्निशमन अधिकारी और कर्मचारियों ने 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह में फोर्ट स्ट्रिकेन नामक जहाज में घटित भीषण अग्निकांड में शहीद हुए फायर फाइटर्स को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। रविवार को अग्निशमन सेवा दिवस पर फायर स्टेशन में शोक परेड की गई। फायर सर्विस अधिकारी और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखा। उसके बाद अग्निशमन के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अग्नि सुरक्षा संबंधी जागरूकता रैली निकाली गई। अग्निशमन प्रभारी अधिकारी प्रताप सिंह राणा ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह में फोर्ट स्ट्रिकेन नामक जहाज में घटित भीषण अग्नि कांड में शहीद हुए फायर फाइटर्स के चित्र पर पुष्प चक्र अर्पित श्रद्धांजलि दी।