Sun. May 4th, 2025

अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नैनीताल/रामनगर। अग्निशमन सेवा सप्ताह का रविवार को आगाज हुआ। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने हरी झंडी दिखाकर दमकल विभाग की रैली को रवाना किया। जिसके बाद मुंबई बंदरगाह में वर्ष 1944 में एक जहाज में हुए भीषण अग्निकांड में अपने प्राणों की आहुति देने वाले दमकलकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। मल्लीताल स्थित अग्निशमन केंद्र में अग्निशमन सेवा दिवस पर विशेष कार्यक्रम हुए। इसके बाद रैली निकाली गई। इस मौके पर एफएसओ किशोर उपाध्याय, हरनाम सिंह, अर्जुन सिंह, उमेश कुमार, अमरदीप सिंह, मोहम्मद उमर आदि मौजूद रहे। उधर, रामनगर में शहीद फायर कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित किये गए। इस दौरान अग्निशमन अधिकारी रामनगर उमेश चंद्र परगई आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *