Sat. May 3rd, 2025

प्लास्टिक एंड आयरन उद्योग में लगी भीषण आग, 10 मजदूरों ने भागकर बचाई जान; एक करोड़ का माल स्वाहा

ऊना।  ओद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर में रविवार रात अनीष प्लास्टिक एंड आयरन उद्योग में आग लग गई। आग ने पलभर में भयंकर रूप धारण कर लिया और पूरे उद्योग परिसर में फैल गई। घटना के समय उद्योग परिसर में दस कामगार सो रहे थे। जिन्होंने धुंआ निकलता देख भागकर अपनी जान बचाई और उद्योग के मालिक अनीष को सूचित किया। अनीष ने मौका पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद ऊना व टाहलीवाल से दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए कार्य शुरू किया। लेकिन आग इतना भयंकर रूप धारण कर चुकी थी कि उद्योग का भवन गिरना शुरू हो गया और कुछ ही पल में उद्योग का भवन व दीवारे गिर गईं। आग पर काबू पाने के लिए कई नीजि उद्योगो की गाडियों सहित पडौसी राज्य पंजाव के एनएफएल व बीबीएमबी की चार गाडियां मौके पर पहुंची और राहत व बचाव का कार्य शुरू इस आगजनी की घटना में करीब एक करोड़ रूपए के नुकसान होने का आकलन किया गया है।

समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है और दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने के लिए जुटी हुई हैं। उपायुक्त ने बताया कि मैहतपुर में अनीष प्लास्टिक एंड़ आयरन उद्योग में रविवार देर रात आग लग गई है।

जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाडियां मौका पर हैं। उन्होंने बताया कि कि इस घटना में सभी कामगार सुरक्षित हैं और कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों व नुकसान के आकलन के लिए विभाग को आदेश दे दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *