वेबकास्टिंग बूथों पर ट्रायल रन और पीडीएमएस व्यवस्था करने के निर्देश
रुद्रपुर। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई भी निर्वाचन कार्मिक मतदान से न छूटे। डयूटी में तैनात पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी का शत-प्रतिशत मतदान हो। उन्होंने चुनाव व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए बूथों पर सूचना चस्पा करने, संचार व्यवस्था, वेबकास्टिंग वाले बूथों पर ट्रायल रन, पीडीएमएस व्यवस्था करने के निर्देश दिए। रविवार को जिला कार्यालय सभागार में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी शाह ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव कार्यों की समीक्षा की। कहा कि निगरानी टीमें सक्रिय रहें। बूथों पर सभी सुविधाओं, सी-विजिल पर आने वाली हर शिकायतों व पोलिंग पार्टियों के बूथ हेल्थ मैनेजमेंट प्लान आदि की समीक्षा की। ईवीएम नोडल ने बताया कि ईवीएम की कमीशनिंग पूरी हो चुकी है। विधानसभावार ईवीएम मशीनें मतदान के लिए तैयार कर सील की गई हैं। जिले में 45 बीयू, 158 सीयू व 66 वीवीपैट कमीशनिंग के दौरान खराब मिले। इसलिए रिजर्व मशीनें रेंडमाइजेशन कर एआरओ को दे दी गई हैं। इनकी कमीशनिंग 15 अप्रैल को होगी।एआरटीओ ने बताया कि 780 वाहन चुनाव में लगे हैं। इनमें 443 वाहन चालकों को ईडीसी व 189 को पोस्टल बैलेट दिए। 435 वाहनों में जीपीएस लगाए हैं। शेष में 17 अप्रैल को लगेंगे। उसी दिन वाहनों को निर्धारित स्थान पर अगले दिन मतदान टीमों को बूथों पर ले जाने के लिए खड़ा किया जाएगा। लेखन सामग्री के नोडल ने बताया कि जिले की नौ विधानसभाओं में 1465 बूथों के लिए आयोग से मिली सूची का मिलान कर 1700 मतदान किट तैयार की। 18 अप्रैल को बागवाड़ा में लेखन सामग्री स्टॉल लगेगा। नोडल पोस्टल बैलेट व सहायक नोडल कार्मिक ने बताया कि जिले चुनाव में लगे 6732 कार्मिकों में से 4099 कार्मिकों को ईडीसी व 625 को पोस्टल बैलेट दिए। जिला कमांडेंट होमगार्ड ने बताया 479 होमगार्ड में से 464 को ईडीसी दिए। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि 700 पीआरडी में से 656 को ईडीसी व दो को पोस्टल बैलेट बांटे। वहां नोडल पुलिस चंद्रशेखर घोड़के, नोडल आरडी पालीवाल, टीएस मर्ताेलिया, नरेश चंद्र दुर्गापाल, शिप्रा पांडे, केएस रावत, श्याम आर्या, भूपेन्द्र सिंह रावत आदि थे।