एसआरएचयू के विद्यार्थियों ने मतदान करने की शपथ ली
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाता जागरूकता के तहत छात्र-छात्राओं और फैकल्टी को मतदान की शपथ दिलाई गई। एसआरएचयू के हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हिमालयन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, हिमालयन स्कूल ऑफ फार्मेसी, हिमालयन स्कूल ऑफ योगा साइंसेज, हिमालयन स्कूल ऑफ बायोसाइंसेज, हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग और हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के छात्र-छात्राओं और फैकल्टी ने मतदान करने और अपने आसपास के लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी का योगदान अहम है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है हर मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करे। स्टूडेंट अफेयर्स के निदेशक डॉ. विनीत मेहरोत्रा ने मतदाता के अधिकार एवं मतदान की आवश्यकता पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।