जांच में गलत निकली वसूली की शिकायत, अतिक्रमण हटाया
टनकपुरबनबसा( चंपावत)। मां पूर्णागिरि मेले के दौरान मेला क्षेत्र टनकपुर के शारदा घाट बैराज मार्ग और बनबसा के मेला क्षेत्र में सुविधा के नाम पर वसूली और अव्यवस्था की शिकायतों को डीएम नवनीत पांडेय ने गंभीरता से लिया है। डीएम के निर्देश पर पुलिस, जिला पंचायत की संयुक्त टीम जांच के लिए दोनों जगह पहुंची। सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि शुल्क वसूली की शिकायत गलतफहमी निकली और शारदा बैराज में अतिक्रमण की शिकायत ठीक मिलने पर सड़क तक लगाई गई प्रसाद की दुकानें हटाई गई हैं। टीम में सीओ के साथ मेला अधिकारी और जिला पंचायत के ईएमई भगवत पाटनी, टनकपुर नगर पालिका ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, नगर पंचायत बनबसा के ईओ दीपक चंद्र, सिंचाई विभाग के अधिकारी आदि शामिल रहे।