पेयजल निगम ने साढ़े पांच हजार अवैध कनेक्शन पकड़े
मेंहूवाला पेयजल क्लस्टर योजना के तहत पेयजल निगम ने करीब साढ़े पांच हजार अवैध कनेक्शन पकड़े हैं। इन सभी के खिलाफ नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इस दौरान यह कहा गया है कि अवैध कनेक्शन को सही करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। पेयजल निगम की विश्व बैंक पोषित मेंहूवाला कलस्टर पेयजल योजना के तहत लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस योजना के पूरी तरह चालू होने से पहले ही अवैध कनेक्शन के मामले सामने आ रहे हैं। पेयजल निगम ने अवैध कनेक्शनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरकेडिया ग्राम सभा की पूर्व उप प्रधान व भाजपा नेत्री गीता बिष्ट ने पेयजल निगम पर नियम विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया। गीता बिष्ट ने कहा कि लंबे समय बाद पेयजल निगम की ओर से अवैध कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाया गया है लेकिन इस अभियान से पेयजल निगम के अधिकारियों ने दूरी बना ली है। पहली बार किसी सरकारी विभाग में अधिकृत कंपनी अपने लेटर पैड पर पेयजल निगम का लोगो लगाकर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर रही है। कंपनी योजना के तहत कार्य करती है। इसमें कंस्ट्रक्शन का कार्य और पांच साल तक मेंटेनेंस भी देखती है। इस दौरान अवैध कनेक्शन आदि होने पर नोटिस जारी किया जा रहा है। – मोहम्मद हसन, अधिशासी अभियंता, पेयजल निगम