आज मतदान के लिए पोस्टल बैलेट जरूरी प्राप्त करें मतदान कार्मिक
चंपावत। मतदान कार्मिक आज (मंगलवार) पोस्टल बैलेट प्राप्त कर मतदान जरूर करें। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि मतदान कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। 16 अप्रैल को विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में बनाए गए विशेष फैसिलिटेशन सेंटर में जाकर अपना पोस्टल बैलेट प्राप्त कर मतदान अवश्य करें। वर्तमान में जिले की दोनों विधानसभा से 651 पोस्टल बैलेट प्राप्त हो गए हैं। लोकसभा चुनाव प्रक्रिया में तैनात प्रत्येक कार्मिक को मतदान का अवसर प्रदान करने के लिए रत निर्वाचन आयोग ने डाक मत पत्र और ईडीसी की सुविधा प्रदान की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में तैनात ऐसे कार्मिक जो अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के मतदाता हैं और उनके द्वारा प्रारूप 12क भरा गया उन्हें ईडीसी जारी किए गए हैं। जिले में अभी तक 1434 ईडीसी प्राप्त हुए हैं। ऐसे कार्मिकों को ईडीसी उनके कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से 16 अप्रैल तक वितरण कराया जा रहा है, वह 19 अप्रैल को अपनी तैनाती बूथ पर मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि जिन कार्मिकों को 16 अप्रैल तक यदि किसी कारणवश ईडीसी प्राप्त नहीं हो पाते हैं तो वह 17 और 18 अप्रैल को गोरलचौड़ मैदान (पार्टी प्रस्थान स्थल) में बनाए गए विशेष सुविधा सेंटरों से ईडीसी प्राप्त कर 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।