एनक्यूएएस प्रमाणपत्र हासिल करने वाला प्रदेश का पहला सीएचसी बना साहिया
देहरादून के कालसी ब्लॉक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया एनक्यूएएस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) प्रमाणपत्र हासिल करने वाला प्रदेश का पहला सीएचसी बन गया है। उसे 87 फीसदी अंक मिले हैं। स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार और सीएमओ डॉ. संजय जैन ने इस उपलब्धि के लिए अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. बिक्रम सिंह तोमर और पूरी टीम को बधाई दी है। इससे पहले भी सीएचसी साहिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की श्रेणी में पहला कायाकल्प पुरस्कार प्राप्त मिल चुका है। बीते 12 और 13 मार्च को केंद्र की एनक्यूएएस की टीम ने सीएचसी साहिया का निरीक्षण किया था। टीम ने अस्पताल में इमरजेंसी, प्रशासनिक व्यवस्था, आईपीडी, ओपीडी, रक्त संग्रहण केंद्र, पैथोलॉजी लैब, प्रसव कक्ष, रेडियोलॉजी और फार्मेसी विभाग की व्यवस्थाओं का परखा था। इसके अलावा चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, रोगियों, अस्पताल में भर्ती गर्भवतियों से अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर उनके अनुभव पूछे थे। निरीक्षण और मरीजों की प्रतिक्रिया के आधार पर टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार की थी। सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि सीएचसी साहिया को एनक्यूएएस प्रमाण पत्र मिल गया है। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सधिकारी डॉ. विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि सभी स्वास्थ्यकर्मियों और क्षेत्रवासियों के सहयोग से अस्पताल यह उपलब्धि प्राप्त करने में सफल रहा है।