गर्भवतियों को नियमित जांच करानी चाहिए : प्रो . मीनू
सुरक्षित मातृत्व दिवस पर एम्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। बीएससी नर्सिंग इंटर्न्स और एमएससी नर्सिंग छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक और प्रदर्शनी के माध्यम से सुरक्षित मातृत्व के लिए ध्यान में रखी जाने वाली जानकारियां दी। विशेषज्ञों ने कहा कि प्रत्येक गर्भवती को नियमित रूप से जांचें करानी चाहिए सोमवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस पर एम्स अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के ओपीडी एरिया में गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व के विषय में जानकारी दी गई। निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह और डीन (अकादमिक) प्रो. जया चतुर्वेदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि प्रत्येक मां को नियमित तौर पर जांच कराना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना के तहत पौष्टिक आहार लेना चाहिए संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को गर्भ व डिलीवरी के दौरान की दिक्कतों की शीघ्र पहचान और समाधान के लिए सही समय पर अस्पताल आना चाहिए। चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव मित्तल ने बताया कि मां व बच्चे के स्वास्थ्य के मद्देनजर अस्पताल व चिकित्सक की अहम भूमिका होती है। इस अवसर पर महिलाओं को मॉडल प्रदर्शनी और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी सुरक्षित मातृत्व को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. स्मृति अरोड़ा, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रसूना जेल्ली, डॉ. मलार कोडी, डॉ. राजराजेश्वरी, डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. रूपिंदर देओल, डॉ. राजेश कुमार, कैप्टन कल्पना, पुष्पारानी, रक्षा यादव, दीपिका चौहान आदि मौजूद रहे।