ग्रीन इंडिया मिशन बढ़ाएगा मौन पालकों की आर्थिक स्थिति
चंपावत। जिले में वन विभाग की ओर से संचालित ग्रीन इंडिया मिशन के तहत हनी विलेज विकसित करने की कवायद तेज कर हो गई है। मिशन के तहत काश्तकारों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए उन्हें मौन पालन का प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रथम चरण में वन विभाग की ओर से चंपावत ब्लॉक के 70 लोगों को प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराया गया है। प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल ने बताया कि ग्रीन इंडिया मिशन के तहत प्रथम चरण में वन विभाग की ओर से जिले के सिप्टी न्याय पंचायत के ओखलढुंगा, नंदोला, मिर्तोला, दुनिया, खेतार सहित छह गांवों में इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि मौन पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रीन इंडिया मिशन के तहत मौनपालकों को विभाग की ओर से निशुल्क मौन बक्से सहित अन्य उपकरण दिए जा रहे हैं। पहले चरण में 70 किसानों को इस योजना से जोड़ा गया है। इसका उद्देश्य मौन पालन करने वाले काश्तकारों की आर्थिक स्थिति मजबूत करना है।