चंद्रा की मेहंदी और ऋतु का पोस्टर सबसे अच्छा
अल्मोड़ा। भिकियासैंण महाविद्यालय में एनएसएस की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पोस्टर और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित हुई। छात्राओं ने हाथों में मेहंदी रचा कर दूसरे विद्यार्थियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। मेहंदी प्रतियोगिता में चंद्रा बिष्ट ने पहला, रंजना ने दूसरा और नंदनी ने तीसरा स्थान पाया। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में ऋतु, पूजा और मोनिका क्रमश: प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान पाया। डॉ. इला बिष्ट और निशा परवीन शामिल निर्णायक रहे। वहां पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. रजनी शर्मा, एनएसएस प्रभारी डॉ. दीपा लोहनी, डॉ. निशा, महेश चंद्र आदि थे।