चुनाव ड्यूटी के लिए वाहनों का अधिग्रहण होने से दिक्कतें
चंपावत। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से अधिकांश वाहनों का अधिग्रहण किए जाने से आम लोगों को दिक्कतें पेश आ रही हैं। चुनाव ड्यूटी के लिए प्रशासन की ओर से टनकपुर और लोहाघाट डिपो की 27 रोडवेज बसों के साथ ही करीब 200 छोटे-बड़े वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। इससे टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही जिले के आंतरिक मोटर मार्गों पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए जेब काफी ढीली करनी पड़ रही है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र वर्मा के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए रोडवेज बसों के साथ ही 80 स्कूली बसें और 90 छोटे-बड़े वाहनों का अधिग्रहण किया गया है।