चुनाव ड्यूटी पर जा रहे कार्मिकों की बस में डंपर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे
सुल्तानपुर पट्टी। काशीपुर से रुद्रपुर चुनाव ड्यूटी में जा रही बस को कोसी पुल पर अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी। बस में सवार चुनाव अधिकारी बाल-बाल बच गए। टक्कर से पुल के दोनों ओर जाम लग गया। चुनाव ड्यूटी में जा रहे काशीपुर एसडीएम ने जाम को खुलवाया और बस में चुनाव अधिकारियों को बैठाकर बस को रुद्रपुर भेजा। सोमवार सुबह रुद्रपुर में काशीपुर से चुनाव में ड्यूटी के लिए करीब 20 अधिकारी बस से जा रहे थे। कोसी पुल की मरम्मत होने से वहां जाम लगा था। तभी सुल्तानपुर पट्टी की ओर से आ रहे अज्ञात डंपर ने बस में टक्कर मार दी। बस में सवार चुनाव अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। गनीमत यह रही कि सभी बाल-बाल बच गए। टक्कर के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया। चुनाव ड्यूटी में जा रहे काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह की गाड़ी भी जाम में फंस गई और वह पैदल बस के पास पहुंचे। बस को हटाकर जाम खुलवाया और बस से अधिकारियों को रुद्रपुर भेजा। वही खनन से भरे वाहनों के आगे-पीछे निगरानी कर चल रहे बाइक सवार युवक अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए जिसे एसडीएम ने आईटीआई थाने के सुपुर्द कर दिया। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि जिस जगह पर दुर्घटना हुई वह यूपी के रामपुर जिले की सीमा में है। डंपर ने जिस बस में टक्कर मारी उसमें काशीपुर के चुनाव कर्मी रुद्रपुर जा रहे थे क्योंकि इन दिनों ईवीएम तैयार करने का काम चल रहा है। सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। मौके पर बस का मालिक आ गया था। उसके द्वारा ही कोई कार्रवाई कराई जाएगी।