जिला अस्पताल में 67 लाख रुपये से बनेगी आधुनिक लैब
अल्मोड़ा। जिले के लोगों को अब जांच के लिए हायर सेंटर की दौड़ नहीं लगानी होगी। जिला अस्पताल में 67 लाख रुपये से आधुनिक लैब अस्तित्व में आएगी। लैब में आधुनिक मशीनरी होगी। जिला अस्पताल में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। पूर्व में यहां आधुनिक ओटी का निर्माण किया गया था। अब यहां जल्द ही आधुनिक लैब स्थापित होगी, इसकी मंजूरी मिल गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लैब में हर तरह की जांच होगी। अब तक यहां सिर्फ 40 तरह की जांच होने से मरीजों को अन्य जांचों के लिए हायर सेंटर की दौड़ लगानी पड़ रही थी। संवाद
अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में अब तक संचालित लैब में एसी स्थापित नहीं हो सका है। एसी न होने से गर्मी और कड़ाके की ठंड में तकनीशियनों के लिए सैंपल सुरक्षित रखना चुनौती बना है। हालात यह हैं कि जाड़ों में हीटर के जरिए लैब का तापमान संतुलित कर सैंपल सुरक्षित रखने की जद्दोजहद करनी पड़ रही है। आधुनिक लैब के अस्तित्व में आने से इस गंभीर समस्या का समाधान होगा।
जिला अस्पताल में आधुनिक लैब बनेगी, इसके लिए बजट मंजूर हो गया है। निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। – डॉ. आरसी पंत, सीएमओ, अल्मोड़ा। I