Mon. Nov 25th, 2024

पिथौरागढ़ पुलिस ने लोकसभ चुनाव को लेकर बदला यातायात प्लान

पिथौरागढ़। पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 17 से 19 अप्रैल तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। नए यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात की नई व्यवस्था के अनुसार 17 से 19 अप्रैल तक अपटेक तिराहे से एलएसएम कैंपस तक वन-वे व्यवस्था रहेगी। सड़क पर कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जाएगा। एलएसएम कैंपस से आने वाले वाहन पौण-पपदेव-वरदायिनी मंदिर-घंटाकरण-सिल्थाम-वड्डा तिराहा-टनकपुर रोड होते हुए प्रस्थान करेंगे। आपातकालीन सेवा फायर सर्विस, एंबुलेंस, दुग्ध वाहन, नगर पालिका में लगे वाहनों के लिए व्यवस्था पूर्व की भांति लागू रहेगी। डीडीहाट और पिथौरागढ़ विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लगे वाहन केएन उप्रेती जीआईसी के मैदान में पार्क किए जाएंगे। गंगोलीहाट और धारचूला विधानसभा ड्यूटी में लगे वाहन एलएसएम कैंपस के मैदान में पार्क किए जाएंगे। 17 और 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए लगाए गए वाहन एलएसएम कैंपस के गेट और केएन उप्रेती के मैदान से विधानसभावार पौण-पपदेव-वरदायिनी मंदिर-घंटाकरण-सिल्थाम-वड्डा तिराहा-टनकपुर रोड होते हुए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *