Fri. Nov 1st, 2024

पेयजल संकट वाले आठ इलाकों में बंटवाया पानी

हल्द्वानी। शहर में अप्रैल में ही पेयजल संकट की समस्या गंभीर हो गई है। शहर के पेयजल संकट वाले इलाकों में विभागीय टैंकर नाकाफी साबित हो रहे हैं। इसे देखते हुए जल संस्थान ने सोमवार को चुनाव ड्यूटी के लिए छह अतिरिक्त टैंकर लगा दिए। कठघरिया के अंतर्गत बजूनियाहल्दू स्थित सिंचाई विभाग के नलकूप की मरम्मत का कार्य जारी है। करीब 13 दिन से क्षेत्र में लोग पेयजल संकट झेल रहे हैं। जल संस्थान के टैंकरों से भी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। जल संस्थान के जेई जयपाल सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से बजूनियाहल्दू में दो, कमोला में एक, कुसुमखेड़ा में एक, राजपुरा में एक, काठगोदाम बाईपास में एक, भरतपुर में एक और हिम्मतपुर भगवानपुर में एक टैंकर से पानी बंटवाया गया। शहर में आपूर्ति कराने के लिए छह प्राइवेट टैंकर जलसंस्थान ने मांगे हैं। इन टैंकरों को चुनाव ड्यूटी में लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *